नूंह, २8 अगस्त । बीती 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में अधूरी रह गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को सावन के अंतिम सोमवार को पूरा करने को लेकर हिंदू संगठन अडिग हैं। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी सतर्क हो गई है।अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सर्व जातीय हिंदू महापंचायत के शोभा यात्रा के आह्वान के मद्देनजर नूंह और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एहतियात के तौर पर, दंगा-रोधी वाहन और ड्रोन तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही नूंह जिला प्रशासन ने पहले ही सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है, मोबाइल इंटरनेट और थोक एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। हिंदू संगठनों द्वारा 28 अगस्त को नूंह में जलाभिषेक यात्रा निकाले जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नूंह के साथ लगती सीमा के विभिन्न स्थानों पर 20 नाके स्थापित किए गए हैं। खुद जिला पुलिस अधीक्षक ने नाकों का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था तोडऩे वाले वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। धारा 144 लागू होने के बाद रविवार को जिलाभर में पुलिसबल तैनात रहा। इस दौरान वाहनों की जांच की गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।प हली बार 31 जुलाई को नल्हड़ मंदिर स्थित भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा होने से यात्रा पूरी नहीं हुई थी। सर्व हिंदू समाज की ओर से धार्मिक यात्रा फिर से निकालने की घोषणा की है। सुरक्षा को लेकर मंदिर से जुड़ी अरावली पहाड़ी की निगरानी ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के आह्वान पर, वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम जलाभिषेक कर रहे हैं। इसके अलावा आज विभिन्न स्थानों पर… हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां जलाभिषेक करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे… सरकार और जी 20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया है।