नूंह हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह, अब तक 116 गिरफ्तार, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट

नूंह, 0२ अगस्त । हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कफ्र्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। नूंह में हुई हिंसा के विरोध में दिल्ली में जगह-जगह विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन हो रहा है जिसमें बजरंग दल में भी साथ दिया है। नूंह की घटना के विरोध में आज बुधवार को आयोजित प्रदर्शन में विवादित नारे लगाए गए हैं। नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद में इंदिरापुरम सीआईएसएफ रोड पर प्रदर्शन कर रोष जताया है। इसके साथ ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम के कनावनी में एक पुतला दहन किया है। इस दौरान सीआईएसफ रोड पर लंबा जाम लग गया। नूंह उपद्रव के बाद यह आग फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक पहुंच चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, 20-25 असामाजिक तत्वों ने रघुबीर कॉलोनी और त्रिखा कॉलोनी के बीच स्थित धार्मिक स्थल का गेट तोड़ दिया। वहीं, गांव मंझावली में कुछ असामाजिक तत्वों ने लाउड स्पीकर तोड़ दिया। हालांकि दोनों जगहों पर स्थिति सामान्य है और पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी स्कूल-कॉलेज आज खुले हैं। नूंह में हुई हिंसा को लेकर अब तक 116 लोग गिरफ्तार हो गए हैं। सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही सीएम ने कह इलाके में शांति बनाए रखने की भी अपील की है। मेवात में हुई हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सीएम ने कहा है कि हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली है। 14 युनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है। सीएम ने कहा है कि षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है। अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान आया है। नूंह में हुई घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम ने कहा है कि अब तक नूंह की घटना में 6 लोगों को मारे जाने की सूचना मिली है। मरने वाले दो होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक है। साथ ही सीएम ने कहा है कि कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नूंह में हुई हिंसा को लेकर जिले के घायलों की संख्या 60 पहुंच गई है। उपायुक्त ने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए है। अर्ध सैनिक बल की 15 कंपनियां फील्ड पर मौजूद है। शांति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने अपील की है। कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। साथ ही उपायुक्त ने कहा है कि आगामी आदेशों तक जिला में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 6 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है। बादशाहपुर के ब्रज मंडल यात्रा से लौट रहे बजरंग दल के बादशाहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का भीड़ की पिटाई से अस्पताल में निधन हो गया है। निधन की सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश का माहौल है। मूल रूप से बागपत जिला के पांची गांव के रहने वाले प्रदीप शर्मा काफी दिनों से बादशाहपुर के पास वाटिका कुंज कॉलोनी में रह रहे थे। प्रदीप शर्मा के शव को वाटिका कुंज में लाने की तैयारी चल रही है, लेकिन प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।

RO No. 13467/9