सक्ती। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सक्ती के अग्रसेन चौक में कांग्रेस ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। मूसलाधार बारिश के बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ। धरनास्थल पर ही कांग्रेसियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। धरनास्थल पर आंदोलन के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष विधायक डॉ. चरण दास महंत, जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी भी मोजूद रहे।
बीजेपी सरकार द्वारा भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज अग्रसेन चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बलौदा बाजार की घटना पर राज्य सरकार द्वारा राजनीतिकरण किए जाने का आरोप लगाते हुए देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी को द्वेष पूर्ण बताते हुएधरना स्थल पर कांग्रेसियों ने हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की। सभी ने एक स्वर मेें इसे विधि विरुद्ध ओछी मानसिकता करार देते हुए विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को गलत बताया और राज्य सरकार से तत्काल उन्हें रिहा करने की मांग की।
धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल (दादू),उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर चौबे,गुलजार सिंह, चैन सिंह सामले( पूर्व विधायक),कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नरेश गेवाडीन, अभिषेक स्वर्णकार,विजय सूर्यवंशी, उगेंद्र (पप्पू),गिरधर जायसवाल,पिंटू ठाकुर,मनोज जायसवाल, संतोष लाला सोनी,राहुल अग्रवाल,भूरू अग्रवाल,सोनू कुरेशी,अमित राठौर,रोहित यादव, सहस राम कर्ष,राइस किंग खूंटे,अमृत सोनहर,कालू(रघुनाथ) हरीश अग्रवाल(कालू) महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेनका जायसवाल,कला सांडे,अल्का जायसवाल,अंजू राठौर, एवं तीनों ब्लॉक के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।