
कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 11 से 13 सितंबर, 2024 तक कोरबा, सक्ती, और जांजगीर-चांपा जिलों का प्रवास करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न शोक सभा कार्यक्रमों में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
प्रवास का विवरण:
डॉ. महंत 11 सितंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे रायपुर स्थित सी-5 शांति नगर आवास से कटघोरा के लिए रवाना होंगे। शाम 5:30 बजे कटघोरा पहुँचकर वे श्री दाजू लखन पात जी की माता जी के निधन पर उनके निवास बांजली में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6:15 बजे कटघोरा से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ वे शाम 7 बजे पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
12 सितंबर को विभिन्न श्रद्धांजलि सभाओं में होंगे शामिल
डॉ. महंत 12 सितंबर को सुबह 11 बजे कोरबा से चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। चांपा पहुँचकर वे स्व. रमेश चामेचा जी के निवास पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे बाराद्वार के लिए रवाना होंगे और बाराद्वार में स्व. आनंद सिंघानिया और स्व. जगेश पटेल के निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बाराद्वार से वे ग्राम सिंचनसरा के लिए रवाना होंगे, जहाँ स्व. राजेश हावीर जी के निधन पर उनके निवास में श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे वे ग्राम केटीबन्या पहुँचकर श्री चंद्रभान पटेल जी की माता जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात
डॉ. महंत शाम 5:15 बजे फोडया पहुँचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे और वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
13 सितंबर को सक्ती में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
13 सितंबर को सुबह 11 बजे वे सक्ती के लिए प्रस्थान करेंगे और सक्ती पहुँचकर श्री उमेद अग्रवाल की माता जी स्व. श्रीमती लामी देवी अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे दावपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 6 बजे रायपुर स्थित शांति नगर आवास लौट आएंगे।
सुरक्षा इंतजाम
डॉ. चरणदास महंत को “+” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। प्रवास के दौरान उनके साथ पी.एस.ओ. श्री राजेन्द्र विश्वकर्जा रहेंगे। प्रशासन से आग्रह है कि प्रवास के दौरान सुरक्षा और सत्कार की गरिमापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस प्रवास के माध्यम से डॉ. चरणदास महंत शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करेंगे और जनसंपर्क को भी प्रोत्साहन देंगे।