नईदिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीसरी बार असम से चुनाव जीते तेज-तर्रार युवा सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त करने की घोषणा की है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की संसदीय कोर टीम में गौरव गोगोई के साथ ही केरल से आठ बार के सांसद के सुरेश को भी अहम भूमिका देते हुए लोकसभा में कांग्रेस का चीफ व्हिप बनाया गया है। वहीं कांग्रेस की युवा ब्रिगेड सांसदों में मुखर चेहरा रहे तमिलनाडु के सांसद मणिक्कम टैगोर के साथ बिहार के किशनगंज से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते डॉ मोहम्मद जावेद को सदन में पार्टी का व्हिप नियुक्त किया गया है। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए गठबंधन का लोकसभा में नेतृत्व कर रहे नेता विपक्ष राहुल गांधी को सदन की कार्यवाही में सहयोग देने के लिए इन जुझारू और मुखर चेहरों को अहम संसदीय जिम्मेदारी दी गई है।