रंगारंग प्रस्तुति देने वालों को मिले पुरस्कार
कोरबा। हरितालिका तीज पर्व से पहले कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल महाराजा में नेपाली गोरखाली महिला सांस्कृतिक मंच के द्वारा तीज मिलन उत्सव आयोजित किया गया। विभिन्न परंपरा के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति यहां पर दी गई। आयोजको के द्वारा अच्छी प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कार दिए गए।
इस वर्ष भी तीज मिलन उत्सव समारोह पर एक आयोजन नेपाली गोरखाली महिला सांस्कृतिक मंच की ओर से किया गया। तीजा पर्व से पहले विवाहित महिलाओं को सुहाग सामग्री देने के साथ उन्हें विविध व्यंजन दिए गए। पूरे समाज की भागीदारी इस समारोह में रही। उत्सव के अंतर्गत कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जीवन को खुशनुमा करने का उद्देश्य इस उत्सव के पीछे शामिल रहा। आयोजन करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी ने बताया कि तीज उत्सव हमारी परंपरा का एक हिस्सा है और इसका निर्वहन हर वर्ष पर्व से पहले किया जाता है। उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की अध्यक्ष शकून गुरुंग, ललिता सिंह, नेहा प्रधान, माया थापा, नीलू सुब्बा, सुषमा श्रेष्ठ, निर्मला सोनी, भारती और अन्य ने योगदान दिया