काठमांडू। दो दिन चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद बुधवार को नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की सरकार अल्पमत में आ गई। तेज घटनाक्रम में सबसे बड़े सहयोगी दल नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के मंत्रियों ने समर्थन वापसी की घोषणा करते हुए अपने पदों से इस्तीफे दे दिए जिसके बाद दहल सरकार का जाना लगभग तय हो गया। दहल की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के प्रतिनिधि सभा में केवल 32 सदस्य हैं। मंगलवार को सरकार के समर्थन को लेकर 24 घंटे की समयसीमा देने वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) ने देर शाम दहल सरकार से समर्थन वापस ले लिया। सहयोगी दल ने प्रधानमंत्री दहल को सम्मानजनक तरीके से पद छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। यह समयसीमा खत्म होते ही उसने सरकार से समर्थन वापस लिया और दहल सरकार अल्पमत में आ गई।