कोलकाता। स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए कार्यवाहक प्रिंसिपल की नियुक्ति की है। उन्होंने अधिसूचना जारी कर नए प्राचार्य के नाम की घोषणा की। शुभ्र मित्रा को नेशनल मेडिकल कालेज का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया हैं। वह उस अस्पताल में चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर हैं।
प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या व दुष्कर्म के बाद आरजी कर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल पद संदीप घोष ने इस्तीफा दिया था इसके तुरंत बाद ही घोष को नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया था। परंतु, मेडिकल छात्रों ने उनकी नियुक्ति पर आपत्ति जताई और आंदोलन शुरू कर दिया। मेडिकल छात्रों का कहना था कि मैं संदीप घोष का सम्मान नहीं करता। प्रदर्शनकारियों ने प्राचार्य को बदलने की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखा। विरोध के चलते संदीप घोष कार्यभार नहीं संभाल सका। इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य को स्पष्ट आदेश दिया कि ‘विवादास्पद’ डॉक्टर संदीप घोष को अब कहीं भी प्रिंसिपल की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती। उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजा जाए। इसके बाद पहले छुट्टी बाद में राज्य सरकार ने प्रिंसिपल के पद से घोष को हटा दिया। डॉक्टर अजय राय लंबे समय से नेशनल मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस बार उनकी जगह शुभ्र मित्रा को कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त किया गया। स्वास्थ्य भवन ने कहा कि मित्रा अगले आदेश तक नेशनल मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल पद का कार्यभार संभालेंगे।