जांजगीर चांपा । नगर – पंचायत क्षेत्र मैं नो एंट्री का उल्लंघन करने वाली कोयला वाहनों के ऊपर कार्रवाई को लेकर पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। पूर्व विधायक ने पत्र में लिखा है कि नगर पंचायत बलौदा में जिला प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश पर नोएंट्री लगाया गया है। नो एंट्री सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक लगी है, मगर इसके बाद भी शहर के वार्ड क्रमांक 15 थाना चौक से लगातार कोयले की गाडिय़ां महावीर कोलवाशरी भिलाई से आगे रैंक साईडिंग और पीआईएल प्रकाश इंडस्ट्रीज चाम्पा लगातार जा रही है। जिससे एक तरफ सड़क खराब हो रही है वहीं दूसरी तरफ लगातार दुर्घटनाएं होती है। इस मार्ग में व्यापारी, स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे, मंडी में आने वाले लोग और कापरेटिव बैंक में आने वाले किसानों को समस्या का सामना करना पड़ता है। नो एंट्री के समय बड़ी बड़ी गाडिय़ों के परिचालन से सड़क से उडऩे वाले धूल सौरभ सिंह व गाडिय़ों की धुंआ से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग धूल व धुंआ से दमा बीमारी के शिकार हो रहे हैं। लोगों की समस्याओं को देखते हुए नियम विरुद्ध चलने वाली वाहनों के खिलाफ कई बार जनप्रतिनिधीयों ने आवेदन और प्रतिवेदन जिला प्रशासन को दिया है परन्तु काई कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व विधायक ने नियम विरुद्ध और नो एंट्री के समय में वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग की है।