नौकरी लगाने के नाम पर की गयी ठगी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरिया का खुद को निजी सचिव होना बताकर एक व्यक्ति ने नौकरी लगवाने की आड़ में ठगी को अंजाम दिया है। पीडि़त ग्राम एतमानगर थाना बांगो में रहता है उसने बताया की उसकी बेटी को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है। उसकी बेटी ने 2020 में स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2020 में फार्म भरा था। ग्राम बांगो में समाज के गुरु के घर में एक पलारी निवासी से पीडि़त का परिचय हुआ था। दूसरे दिन उससे चर्चा हुई तब उसने अपना परिचय कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरिया के निजी सचिव के रूप में दिया, उसने बेटी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रूपये मांगे। उसकी बातों पर विश्वास कर 28/08/2020 को 50 हजार रूपये नगद दिया। 04/09/2020 को पुन: 1,50,000/- रू. ले लिया। बहुत समय बीत जाने के बाद जब पीडि़त ने उससे नौकरी के बारे में पूछा तो टाल-मटोल करने लगा। पीडि़त उसको खोजते हुए 11/01/2022 को उसके घर गया और पैसा वापस करने के लिए बोला तो मेरे पास अभी पैसा नहीं है, आप के भांचा के नाम से पचास हजार का चेक दे रहा हूं, कहकर एक चेक दिया। बाकी पैसा बाद में देने का वादा किया। पीडि़त ने बताया कि उसके द्वारा अन्य लोगो से भी नौकरी लगाने के लिये पैसा मांगा गया था। जिसका पता चलने पर धोखाधड़ी का पता चला। बांगो पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर उसके विरुद्ध धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

RO No. 13467/9