जांजगीर चांपा। जिले में शुरूआत से ही मानसून कमजोर है। जून के बाद जुलाई में भी सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं प्रदेश में सबसे कम बारिश वाले 10 जिले में हमारा जांजगीर-चांपा जिला का नाम है। ऐसे में खेती का कार्य पिछड़ गया है, वहीं उमस व गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो जिले में अभी सावन की झड़ी की कोई संभावना नहीं है। सावन महीने का एक माह गुजरने वाला है, लेकिन एक दिन भी जमकर बारिश या सावन की झड़ी नहीं लगी है। यानी आषाढ़ के बाद सावन भी अब तक सूखा गुजर गया है। केवल बूंदाबांदी में ही बीत गया है। सावन की झड़ी के बजाय जिले का तापमान बढ़ रहा है। अचानक बादल छा रहा है, फिर बूंदाबांदी हो रहा है, इसके बाद उमस भरी गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश की बात करें तो यह हालात केवल जांजगीर-चांपा जिले की नहीं है, बल्कि ऐसे में 10 जिले हैं, जहां कम बारिश हुई है। इसमें बलरामपुर, बेमेतरा, जशपुर कबीरधाम, कोंडागांव, कोरिया कोरबा, रायगढ़ सूरजपुर शामिल है। मौसम विभाग की मानें तो इस जिले में इस बार सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है। इसमें जांजगीर-चांपा जिला भी शामिल है। कम बारिश होने के कारण खेती का कार्य पिछड़ गया है। अभी भी बुआई का कार्य शत-प्रतिशत नहीं हो हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि नहर में पानी आ जाने से सिंचित क्षेत्र में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन असिंचित क्षेत्र के लोग ज्यादा परेशान है। इस बार मानसून लेट से दस्तक दिया, इसके बाद मानूसन ब्रेक की स्थिति रही, अब फिर मानसून धोखा दे रहा है। बदली के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे है। अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
जिले में 38 प्रतिशत हुई कम बारिश
जिले की बात करें तो अब तक 38 प्रतिशत कम बारिश इस साल हुई है। मौसम विभाग की मानें अब तक जिले में 547 मिमी बारिश हो जानी थी, लेकिन महज 341 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा पिछले साल की अपेक्षा भी इस साल कम बारिश हुई है। जबकि पिछले साल मानसून लेट पहुंचा था, लेकिन सावन में कवर हो गया था। इस साल तो सावन में मानसून पूरी तरह से धोखा दे दिया। मौसम विभाग की मानें तो जिले में आगे अभी फिलहाल झड़ी की कोई संभावना नहीं है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिले में बारिश की स्थिति की अगले पांच दिन की बात करें तो 1 अगस्त को बारिश नहीं, 2 अगस्त को कहीं-कहीं बूंदाबांदी, 3 अगस्त को कहीं-कहीं बारिश, 4 अगस्त को एकाध जगह बारिश व 5 अगस्त को भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इस दौरान एक दिन भी झड़ी की चेतावनी नहीं है।