
बैकुंण्ठपुर। न्यू लाईफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में शिक्षकों के समक्ष बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा पोषण आहार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देशय विद्यार्थियों द्वारा पोषण आहार के बारे में जागरूकता और तैयारी प्रदान करना था। गत दिवस जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर छात्राओं द्वारा मरीजो को आहार के उपयोग, खाद्य पदार्थों के पोषण मूल्यों और आहार तालिका योजना के बारे में बताया गया तथा पोषण तत्वों के कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया एवं उसके उपचार व बचाव के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हम सभी को संतुलित आहार लेना चाहिए जिससे हम विभिन्न प्रकार के बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। न्यू लाईफ संस्था परिसर में विद्यार्थीयो द्वारा कुपोषण आहार, गर्भावस्था में आहार, रक्ताल्पता (एनीमिया),उच्चरक्तचाप और मधुमेह के लिए विभन्न प्रकार के आहार तैयार किए गये। । न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के सभी छात्र और कर्मचारी पोषण आहार कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सम्मिलित थे। कार्यक्रम का आयोजन समस्त शिक्षकों के द्वारा, प्राचार्या डॉ. अजंना सेमुएल के मार्गदर्शन में किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ट्यूटर सैम्या मेहता के द्वारा किया गया।