
कोरबा। भाजपा के द्वारा मंडलों में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है। चुनाव लडऩे की चाह रखने वाले लोगों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। हरदीबाजार नगर मंडल के तहत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव लडऩे वालों से मुलाकात की और उनसे आवेदन लिए। इस बैठक में उपस्थित दुष्यंत शर्मा, नरेश टंडन, चुलेश्वर राठौर, हरीश थरवानी सहित अन्य सदस्यों ने आए नामों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया। कुदमुरा नगर मंडल में भी आए नामों पर चर्चा की गई। कुदमुरा नगर मंडल के अध्यक्ष बृजलाल राठिया, संतोष अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने नामों पर विचार विमर्श किया। करतला नगर मंडल की भी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, रामकुमार गभेल, नटवर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उरगा नगर मंडल की बैठक मोबाइल के माध्यम से ली गई। इस बैठक में भी जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रतिमा सोनवानी, कमलेश अनंत सहित चार लोगों ने अपने नाम दिए। बरपाली नगर मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू व भिलाई बाजार नगर मंडल के अध्यक्ष दिनेश राठौर के द्वारा पहले से ही बैठक ली जा चुकी है।