
दो वर्ष से ऐसे ही चल रहा काम
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत मातिन गांव में प्रायमरी स्कूल की कक्षाएं पंचायत भवन में चल रही है वह भी पूरे दो साल से। इसके चलते पंचायत के कामकाज में समस्याएं हो रही है। अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराने के बाद भी कोई परिणाम नहीं आ सके।
मातिन पंचायत में स्कूल भवन के लिए प्रस्ताव दो वर्ष पहले तैयार होने के साथ स्वीकृत कर लिया गया लेकिन भवन का अतापता नहीं है। इसके अभाव में शिक्षा विभाग को यहां के स्कूल का संचालन करने के लिए पंचायत भवन का बड़ा हिस्सा ले लिया गया। इसमें कक्षाएं संचालन से लेकर दूसरे काम कराए जा रहे हैं। अच्छा भवन मिलने से शिक्षकों और विद्यार्थियों को राहत है और उनका कामकाज बेहतर तरीके से चल रहा है। लेकिन इस चक्कर में ग्राम पंचायत के नियमित कार्यों और ग्रामसभा का आयोजन करने के दौरान कई प्रकार की मुश्किलें पेश आ रही हैं। पंचायत ने व्यवहारिक परेशानियों के बारे में प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया है, उन्हें आश्वासन जरूरी मिले कि व्यवस्था को जल्दी ठीक किया जाएगा और पंचायत को उसका भवन वापस कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक मामला जहां के तहां अटका हुआ है। इस बारे में पंचायत ग्रामीण विकास ग्रामीण मंत्री के पास भी जानकारी भेजे जाने का पता चला है।
ली जाएगी जाएगी
मातिन का प्राइमरी विद्यालय लंबे समय से वैकल्पिक भवन में चल रहा है, मीडिया से यह जानकारी मिली है। बीईओ से पता कराया जाएगा कि मामला कहां पर अटका है। व्यवस्था ठीक हो इसकी कोशिश करेंगे।
-टीपी उपाध्याय, डीईओ कोरबा