
लुधियाना। फोकल प्वाइंट स्थित फेस आठ में एक फैक्ट्री का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि लगभग आठ लोगों के जख्मी होने की संभावना है। घायलों में से पांच को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों में से एक फैक्ट्री मालिक का रिश्तेदार भी है, जो मैनेजर था। कोहली डाइंग नामक फैक्ट्री में हुए हादसे के घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना के तुरंत बाद डीसी जितेंद्र जोरवाल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। साथ ही सूचना पाकर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), फायर ब्रिगेड, स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था और एनडीआरएफ की टीम के अनुसार दो मजदूरों को अंदर जिंदा देखा गया है, जिन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
घायल मजदूर की हालत गंभीर
सिविल अस्पताल में पहुंचे जख्मी मजदूर परगट की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोहली डाइंग में धागा रंगाई का काम होता है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से में स्थित दो मंजिल इमारत के नीचे लोहे के एंगल से पिल्लर बनाने का काम चल रहा था। शनिवार की शाम सवा पांच बजे अचानक स्पोर्ट गिरने से पूरी इमारत ध्वस्त होकर नीचे गिर गई। इस दौरान सात मजदूर ध्वस्त इमारत के नीचे दब गए। बचाव कार्य के दौरान छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि तीन को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
दमकल विभाग को 24 घंटे मौके पर मौजूद रहने के निर्देश
इस हादसे में आसपास की फैक्ट्री दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरंभ चर्चा थी कि बायलर फटने से हादसा हुआ, लेकिन आसपास के फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि यदि बायलर फटता तो बड़ा हादसा होता। घटना के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।