
लुधियाना, 0९ मार्च ।
फोकल प्वाइंट स्थित फेस आठ में एक फैक्ट्री का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि लगभग आठ लोगों के जख्मी होने की संभावना है। घायलों में से पांच को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों में से एक फैक्ट्री मालिक का रिश्तेदार भी है, जो मैनेजर था। कोहली डाइंग नामक फैक्ट्री में हुए हादसे के घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना के तुरंत बाद डीसी जितेंद्र जोरवाल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। साथ ही सूचना पाकर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), फायर ब्रिगेड, स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई।
समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था और एनडीआरएफ की टीम के अनुसार दो मजदूरों को अंदर जिंदा देखा गया है, जिन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।सिविल अस्पताल में पहुंचे जख्मी मजदूर परगट की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोहली डाइंग में धागा रंगाई का काम होता है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से में स्थित दो मंजिल इमारत के नीचे लोहे के एंगल से पिल्लर बनाने का काम चल रहा था। शनिवार की शाम सवा पांच बजे अचानक स्पोर्ट गिरने से पूरी इमारत ध्वस्त होकर नीचे गिर गई। इस दौरान सात मजदूर ध्वस्त इमारत के नीचे दब गए। बचाव कार्य के दौरान छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि तीन को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया।इस हादसे में आसपास की फैक्ट्री दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरंभ चर्चा थी कि बायलर फटने से हादसा हुआ, लेकिन आसपास के फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि यदि बायलर फटता तो बड़ा हादसा होता। घटना के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मेडिकल टीमों और दमकल विभाग को 24 घंटे मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। 20 साल पुरानी थी और उसकी छत के नीचे पिल्लर बनाकर उसे स्पोर्ट देने का कार्य किया गया था। घटना के समय लगभग 29 मुलाजिम अंदर काम कर रहे थे। चूंकि लेंटर पिछले हिस्से में गिरा, इसलिए अगले हिस्से में काम कर रहे 22 मजदूर जल्द बाहर निकल आए, जबकि शेष अंदर फंस गए। धमाके की आवाज से आसपास की फैक्ट्रियों से लोग घटनास्थल पर भागे और बचाव कार्य शुरू किया।घटना के तुरंत बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और नोडल अफसर तैनात कर दिए। इनमें उपमंडल मैजिस्ट्रेट पूर्वी करमजीत सिंह, नायब तहसीलदार उदित वोहरा, उपमंडल मैजिस्ट्रेट बीडीपीओ खन्ना और कार्यसाधक अफसर खन्ना, उपमंडल मैजिट्रेट पायल, बीडीपीओ दोराहा, कार्यसाधक अफसर दोराहा, उपमंडल मैजिस्ट्रेट पश्चिम व नायब तहसीलदार अमृतपाल कौर और नायब तहसीलदार हरकीरत सिंह, उपमंडल मैजिस्ट्रेट व तहसीलदार जगराओं केसी दत्ता और नायब तहसीलदार किरणदीर कौर शामिल है। लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है। मैंने प्रशासन को तुरंत हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। बचाव टीम पहुंच गई हैं और उन्होंने अपना काम आरंभ कर दिया है। मलबे में दबे मजदूरों के जल्द बाहर आने और उनके स्वास्थ की कामना करता हूं।