
चंडीगढ़, २५ अगस्त । सेक्टर-17 स्थित एक नामी होटल में बुधवार रात पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा और पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट नरवीर सिंह गिल के बीच जमकर मारपीट हुई। उदयवीर परिवार के साथ होटल में डिनर के लिए पहुंचा था। मामले में दोनों पक्षों की ओर से सेक्टर-17 थाने में शिकायत दी गई है। बताया जाता है कि दोनों में किसी दोस्त को लेकर 2019 से रंजिश चली आ रही थी। नरवीर सिंह गिल ने उदयवीर पर गन-प्वाइंट पर अपहरण करने का भी आरोप लगाया है।देर रात थाने में पहुंचे सुखजिंदर सिंह रंधावा पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का भी आरोप है। हालांकि इस संबंध में सुखजिंदर सिंह रंधावा का पक्ष जानने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने मैसेज या कॉल का जवाब नहीं दिया। मारपीट की घटना के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मी दोनों को सेक्टर-17 थाने ले गए थे। दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गई। सुखजिंदर रंधावा वर्तमान में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयवीर सिंह रंधावा बुधवार रात करीब 11 बजे परिवार के साथ सेक्टर-17 स्थित होटल पहुंचा था। इसी बीच ला स्टूडेंट नरवीर सिंह गिल भी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। इसी दौरान दोनों के बीच वॉशरूम में मारपीट होने लगी।इसमें उदयवीर की पगड़ी भी गिर गई। इससे वहां मौजूद परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। उदयवीर के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी दोनों को सेक्टर-17 थाने ले गए। गुरुवार को सेक्टर-27 प्रेस क्लब में छात्र नरवीर गिल ने प्रेसवार्ता की। नरवीर ने आरोप लगाया कि उसके तीन दोस्त पहले से होटल में डिनर करने गए थे। जब वह पहुंचा तो देखा कि उदयवीर रंधावा भी परिवार और सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद हैं। आरोप लगाया कि पहले वॉशरूम में उदयवीर ने उसके साथ मारपीट की, फिर बाहर उनके परिवार के सदस्यों ने भी उसे पीटा।उदयवीर के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी जबरन उसे कार में बैठाने लगे। किसी प्रकार वह अपने दोस्त मीत को काल कर मौके पर बुलाया। लेकिन आरोपित उसे गन प्वाइंट पर गाड़ी में बैठाने लगे।जबरदस्ती गाड़ी में बैठने पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, इस पर वे उसे सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन ले गए। मारपीट में उसके सिर में चोट लगी है। पुलिस ने उसका सेक्टर-22 सिविल अस्पताल में उपचार कराया। साथ ही थाने में बैठाकर रखा। हालांकि देर रात उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद होटल में पहुंची पुलिस ने वहां से सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया। सुत्रों के अनुसार इस फुटेज में नजर आ रहा है कि उदयवीर परिवार के साथ डिनर टेबल पर बैठा है। थोड़ी देर बाद वह उठकर वॉशरूम में जाता है। इसी बीच नरवीर के साथ उसकी मारपीट होती है। पुलिस का कहना है कि पुलिस इस फुटेज के आधार पर ही मामले की जांच कर रही है।सेक्टर-17 स्थित होटल में हुई मारपीट के मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इन धाराओं में आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई कर पुलिस जमानत पर छोड़ेगी।अपनी शिकायत में उदयवीर सिंह ने आरोप लगाए कि वह परिवार के साथ आया था। नरवीर गिल ने वाशरूम में आकर उसके साथ मारपीट की। बाहर आकर उसने झूठा आरोप लगाना शुरू कर दिया।मामले में रंधावा के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 341लगाई गई है। वहीं नरवीर के खिलाफ आइपीसी की धारा 323 ,341, 506 के तहत कार्रवाई की गई है। अब मामले में दोनों की गिरफ्तारी जल्द होगी।