
कोरबा। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत पंपहाउस कालोनी क्षेत्र में नशे के आदी एक व्यक्ति ने शराब का नशा चढऩे के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। स्थिति बिगडऩे पर डॉयल 112 ने उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां पर मरीज के बड़े भाई ने इलाज कराने को लेकर अरूचि दिखाई और उसे दूसरे अस्पताल लेकर चला गया। इस पर कार्रवाई की गई है।
खबर के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को इस तरह का मामला सामने आया। डॉयल 112 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है जिससे स्थिति बिगड़ गई है। शराब के नशे में उसके द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया। केंद्रीयकृत कार्यालय के सूचना प्राप्त होने पर कोरबा की ईआरवी टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंच पीडि़त को अपने संरक्षण में लिया। उसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल ले जाया गया। बताया गया कि अस्पताल में मरीज को लाने के दौरान उसका छोटा पुत्र मौजूद था। यहां आने के कुछ देर बाद उसका बड़ा पुत्र पहुंच गया और पीडि़त को स्थानीय स्तर पर उपचार नहीं दिलाने की जिद्द शुरू कर दी। वह बार-बार निजी अस्पताल जाने के लिए कह रहा था। अस्पताल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की काफी समझाईश का भी उस पर कोई असर नहीं हुआ और अस्पताल के दरवाजे से ही मरीज को डॉक्टर को दिखाए बिना अपने निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल चला गया। पूरे घटनाक्रम की कार्यवाही का वीडियो ईआरवी टीम ने तैयार किया है। अधिकारियों को इस मामले के बारे में अवगत कराया गया है।






















