तुस्मा । ग्राम तुस्मा के ग्रामीण इन दिनों पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। लगभग एक वर्ष पहले गांव में नल जल योजना के तहत बोर खुदाई एवं पानी टंकी निर्माण कार्य किया गया था मगर माह भर से पंप खराब है। इसके चलते गर्मी में वे परेशान हैं। उन्हें पीने और निस्तार के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।नवागढ़ ब्लाक के ग्राम तुस्मा में जल संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं। उनका कहना हैं कि जैसे ही गर्मी का समय आता है। पानी की समस्या शुरू हो जाती है। इस वर्ष भी जैसे ही गर्मी ने दस्तक दी हैसौर ऊर्जा चलित बोर खराब हो गया है। पी एच ई विभाग के अधिकारी के निर्देश पर इसे मरम्मत के लिए निकालकर एक माह पहले कर्मचारी ले गए हैं। मगर अब तक पंप लगा नहीं है। कर्मचारी एक माह और समय लगने की बात कह रहे हैं जबकि गर्मी रोज बढ़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या और बढ़ रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही बोर के पंप की मरम्मत की मांग की है। सरपंच को भी उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है मगर वे भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। इससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। उन्हें दूसरे वार्डों से पानी लाना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में पीएचई विभाग के देवेंद्र सिंह का कहना है कि क्रेडा टेक्नीशियन को मशीन को रिपेयरिंग के लिए दिया गया है। 15 से 20 दिन हुए हैं उस मशीन में ही समस्या है। 1 वर्ष के भीतर ही मशीन खराब हो रही है। उसमें कोयला जैसा कोई चीज फंस जा रहा है। बोर की सफाई की आवश्यकता है। टेक्नीशियन से बात हुई है सोमवार को बोर फिटिंग कर जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।