बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में भेडिय़ों का आतंक जारी है। वन विभाग तीन भेडिय़ों को पहले ही पकड़ चुका था। चौथा भेडिय़ा गुरुवार की सुबह पकड़ा गया। वन विभाग ने उसे पकडऩे के लिए प्लानिंग के साथ पिंजड़ा लगाया था। सुबह 11 बजे करीब वह उसमें कैद हो गया। अब तक चार भेडि़ए पकड़े जा चुके हैं। जिनमें से दो की मौत गई है। वन विभाग के अनुसार अभी भी दो भेडि़ए खुले घूम रहे हैं। इसके पहले बुधवार को वन मंत्री के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। इसके लिए सीएसआर समेत अन्य फंड से पैसा दिया जा रहा है। गांवों में रात्रि गश्त किया जा रहा है। आमजन व महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है।