रायपुर, 2६ दिसंम्बर ।
प्रदेश भर के पटवारियों का ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जारी है। भू राजस्व के काम को लेकर जरूरत मंद पटवारी कार्यालयों से खाली लौट रहे। २6 दिसंबर से प्रदेश भर के 5 हजार पटवारियों ने बहिष्कार कर रहे हैं। राजस्व संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य बंद।विभाग का मैदानी कामकाज पूरी तरीके से ठप है। सभी पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से भी लेफ्ट हो गए हैं। संसाधन की कमी की शिकायत को लेकर पहले भी हड़ताल कर चुके है।