
कोरिया/बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की एक ऐसी घटना जो मन को झकझोर कर रख देती है इस प्रकार की घटनाओं में देवरहा बाबा सेवा समिति के सदस्यों को साथ निश्चित तौर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मामले में वार्ड क्रमांक 5 महात्मा गांधी वार्ड(कचहरी पारा) में निवासरत पति व पत्नी के परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है जिस कारण पति स्व.तेजभान सिंह की मृत्यु पश्चात उनकी पत्नी शांति बाई ने मुखाग्नि देकर मिशाल कायम की जहां वार्ड पार्षद सहित आसपास के सभी लोगों ने क्रिया क्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वार्ड पार्षद द्वारा देवराहा बाबा सेवा समिति से दाहसंस्कार हेतु लकड़ी की मांग की गई तत्पश्चात अध्यक्ष एवं सदस्य पार्षद अनिल खटिक द्वारा सहयोग प्रदान किया देवराहा बाबा सेवा समिति के द्वारा क्रियाक्रम हेतु लकड़ी प्रदान की गई व वार्ड पार्षद धीरज शिवहरे के द्वारा नगर पालिका से श्रद्धांजलि योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई इस नेक कार्य मे वार्ड वाशियों के अलावा वार्ड 4 पार्षद अनिल खटिक ,संतोष यादव,अनिल मानिकपुरी, उद्भट शुक्ला, निखिल कश्यप,विवेक तिवारी मनोज यादव सहित सभी का सहयोग रहा।