
बिश्रामपुर। पांच माह पूर्व जयनगर गांव में मदन सिंह द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के मामले की जांच में पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में प्रताडऩा से आत्महत्या की पुष्टि हुई। जयनगर पुलिस ने मामले में धारा 306 का अपराध पंजीबद्ध आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जयनगर थाना इलाके के जयनगर गांव का है। 30 नवंबर की रात को ग्राम जयनगर बाजार पारा निवासी वाहन मैकेनिक मदन पिता लक्ष्मण पनिका 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना मृतक की पत्नी शीला सिंह ने पुलिस को दी थी। मामले में मर्ग कायम कर जयनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। इसी बीच मदन की मौत को लेकर उसके स्वजनों ने जयनगर पुलिस समेत पुलिस के आला अधिकारियों को आवेदन पत्र देकर मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पाया कि मोटर मैकेनिक मदन ने अपनी पत्नी शीला सिंह की प्रताडऩा से व्यथित होकर आत्महत्या कर अपनी जान दी थी। दस बारह साल पूर्व मृतक ने शीला सिंह से प्रेम विवाह किया था। प्रताडऩा से आत्महत्या किए जाने की पुष्टि होने पर जयनगर पुलिस ने आरोपित पत्नी शीला सिंह 30 वर्ष के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
 
		

