कोरबा। कोरबा जिले के सोजारडीह गांव में हुई मारपीट की घटना में एक महिला और पुरुष घायल हो गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर चैतमा पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पाली पुलिस थाना के अंतर्गत सोजारडीह गांव में यह घटना हुई। यहां पर 30 वर्षीय सुखलाल विश्वकर्मा के द्वारा किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से पिछली रात 10 बजे मारपीट की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर राजकुमार विश्वकर्मा ने नाराजगी जताई और भाभी को बचाने का प्रयास किया। आपसी विवाद और मारपीट के मामले में छोटे भाई के द्वारा दखल देना बड़े भाई सुखलाल को नागवार गुजरा और उसने राजकुमार की भी पिटाई कर दी। इस घटना में भाभी और देवर को काफी चोटें आई है। पीडि़त राजकुमार के द्वारा इस बारे में पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294 , 323, 506 बी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।