रायपुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।गिरफ्तार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस के एक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष है।उसके परिसर के ही सेप्टिक टैंक से पत्रकार का शव मिला था,जो कि 1 जनवरी से लापता थे।सुरेश के रोड निर्माण में बड़ी गड़बड़ी पर मुकेश ने रिपोर्ट की थी।सुरेश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया हैं ,वह विदेश भागने की फिराक में था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की पुलिस तलाश कर रही है. दावा है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता थे. परिजनों ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने छानबीन शुरू की. शुक्रवार की देर शाम को मुकेश का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिला था. इस घटना के बाद भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर पुलिस ने इस मामले में मुकेश चंद्राकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर,रितेश चंद्रकार और उसके चार अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए आरोपी हत्या का पूरा राज खोलेंगे। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया है। आरोपी ठेकेदार का गंगालूर सड़क पर पांच एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है। दरअसल, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। वहीं अब इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया है। आरोपी ठेकेदार ने गंगालूर मार्ग पर कंस्ट्रक्शन के नाम पर 5 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। मौके पर वन विभाग के अफसर समेत SDM और राजस्व अमला मौजूद रहे।