कोरबा। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। जहां कटघोरा वनमंडल के केंदई एवं एतमानगर रेंज में 48 हाथी विचरण कर रहे हैं वहीं कोरबा के कुदमुरा, पसरखेत व करतला रेंज में 50 से अधिक हाथी अपना डेरा जमाए हुए हैं। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में मौजूद 29 हाथियों के दल ने बीती रात रेंज अंतर्गत परला गांव में घुसकर भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने इस दौरान एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया वहीं कुछ लोगों के खेतों एवं बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे रबी फसल तथा सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर दिया। परला में हाथियों ने जिस समय ग्रामीण के घर को तोड़ा उस समय ग्रामीण व उसका परिवार गहरी नींद में सो रहा था। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर वे जागे और घर के एक कमरे में छिपकर जान बचाई, पीडि़त ग्रामीण द्वारा आज सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन किया। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में मौजूद हाथियों का उत्पात जारी है। हाथी यहां ग्रामीणों के बाड़ी में घुसकर लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं जबकि करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में 7 हाथी काफी दिनों से डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों का यह दल जंगल ही जंगल घूम रहा है।