कोरिया बैकुंठपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही सुधार की गुंजाइश रही है निश्चित तौर पर जिले के सरकारी स्कूलों के व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए तो वह दिन दूर नहीं जब जिले के सरकारी स्कूल निजी शिक्षण संस्थाओं से बेहतर कार्य कर सकते हैं और शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की भूमिका अच्छी रही तो परिणाम भी अच्छे आ सकते हैं इसका उदाहरण जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्राथमिक शाला चेर मैं देखने को मिला जहां पर गत 30 अप्रैल को छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम निकले परीक्षा परिणाम को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर कार्यरत शिक्षकों के द्वारा कुछ हद तक मेहनत तो किया गया है लेकिन आगे और मेहनत करने की जरूरत है जिससे और बेहतर परिणाम आ सके।
स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विकासखंड बैकुंठपुर में क्चक्रष्ट प्रमुख नीलेश शुक्ला के द्वारा शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 5 वीं की छात्रा कु. माही को प्रगति पत्रक एवं समग्र शिक्षा रिपोर्ट कार्ड देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्रीमती फुलेश्वरी देवी भगत सहायक शिक्षक श्रीमती कीर्ति सोनी, सुदीप चौबे तथा अभिभावक उपस्थित थे।