बलौदा । शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय में रहना अनिवार्य है । लेकिन बलौदा ब्लाक के अधिकांश विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय से दूर दराज से आना जाना करते हैं। जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बलौदा ब्लाक के एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी बाहर से आना जाना करती हैं । परियोजना अधिकारी मुख्यालय में निवासरत नहीं है। जिसके कारण बलौदा ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम है। जवाबदार अधिकारी मुख्यालय में नही रहने से इनके सुपरवाइजर भी बेलगाम हैं। अधिकारी के आना जाना करने से आफिस के कर्मचारी भी बेपरवाह हैं। परियोजना अधिकारी के मुख्यालय में नहीं रहने से वे अधिकतर दिन कार्यालय देर से पहुंचती हैं व घर जल्दी जाने के कारण अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों में निरीक्षण नहीं पर पातीं। कई आंगनबाड़ी केंद्र में शासन के दिशानिर्देश का पालन नहीं हो रहा है । मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत अण्डा एवं केला का वितरण लक्षित कुपोषित बच्चों के लिए नियमित रुप से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, गुरुवार एवं शिशुवती माताओं को प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को नहीं मिलने की आए दिन शिकायत मिलती है लेकिन अधिकारी मुख्यालय में नही रहने से इनकी जांच भी नहीं हो पाती। अभी जांजगीर में हूं , कभी कभी ही बाहर रहती हूं। लक्ष्मी राव वाकोड़े परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला व बाल विकास परियोजना बलौदा