कोरबा। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होने के साथ विभिन्न क्षेत्रों से निजी स्कूलों की हरकतों को लेकर शिकायतें शुरू हो गई है। करतला विकासखंड के देवरमाल स्थित किशोर पब्लिक स्कूल में एक छात्रा को प्रवेश से वर्जित करने और परिजनों से दुव्र्यवहार किये जाने की शिकायत प्रशासन से हुई है। शिक्षा विभाग की जांच में यह मामला बिल्कुल उल्टा सामने आया। मामले की फाइल बंद कर दी गई है।
देवरमाल में किशोर पब्लिक स्कूल के संचालक को लेकर अमित पटेल ने शिकायत की थी कि नर्सरी में पढऩे वाली उसकी पुत्री आराध्या को स्कूल वाहन की सुविधा अकारण बंद कर दी गई। इस मामले में बात करने गई आराध्या की मां से दुव्र्यवहार करने की भी शिकायत शिक्षा अधिकारी के पास की गई। मामले में जांच के लिए देवरमाल के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को आदेशित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। रिपोर्ट भी सामने आ गई। पता चला है कि बालिका के परिजनों ने तीन महीने से स्कूल बस का शुल्क अदा नहीं किया जिस पर सुविधा बंद की गई। इसके बाद से शिकायत का सिलसिला शुरू हो गया।