
बिश्रामपुर। शराब के नशे में धुत युवक ने पत्नी से विवाद तथा समूह का लोन न पटाने से परेशान होकर बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत कुरूवां निवासी 27 वर्षीय दुर्गा सिंह शराब पीने का आदी था, वह हमेशा शराब पीकर देर रात आकर पत्नी से झगड़ा विवाद करता था। मंगलवार की रात करीब 11 बजे युवक शराब पीकर पत्नी से झगड़ा किया था। उसने समूह में लोन लिया था, जिसे नहीं पटा पा रहा था। इस कारण वह परेशान था। इसी बीच बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे युवक ने घर के पीछे कटहल पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक पूर्व में भी दो बार फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था।
 
		

