
कोरबा। बैग लेस डे पर विद्यालय में पर्यावरण की सुरक्षा का महत्व प्रतिपादित करने के लिए छात्राओं और स्टाफ के द्वारा विद्यालय परिसर में गत वर्ष रोपे गए आंवला,जामुन,अमरूद, नीम आदि पौधों की छटाई, सफाई , कोड़ाई आदि किया गया।पर्यावरण है तो हम हैं थीम पर बच्चों को पौधों की सुरक्षा के लिए उपयोगी जानकारी दी गई तथा उन्हें घर, बाड़ी में भी पौधे लगाने तथा उसकी सुरक्षा करने की प्रेरणा दी गई।