गारू-लातेहार, ३१ अगस्त । पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के सुरकुमी गांव में रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान चार देसी बंदूक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए। इनके पास से करीब दस लाख की लकड़ी बरामद की गई है। बताया गया कि रेंजर तरुण कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू टाइगर रिजर्व के गारु पश्चिमी वन क्षेत्र में वन तस्कर बड़े पैमाने पर जंगली लकड़ी की तस्करी करने वाले हैं। सूचना के बाद रेंजर ने टीम बनाकर सुरकुमी गांव में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। लगभग 10 लाख रुपये की लकड़ी बरामद की गई। छापेमारी टीम ने गांव से ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर टीम ने दोबारा छापेमारी कर दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया।इनके पास से चार अवैध देसी बंदूक बरामद किए गए। गिरफ्तार तस्करों में पारा शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता, गौतम कुमार, बालेश्वर लोहरा और किशुन बृजिया शामिल हैं। सभी तस्कर गारू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। रेंजर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कुछ ग्रामीणों को प्रलोभन देकर जंगल की कीमती लकडिय़ों को कटवा कर तस्करी करते थे। पलामू टाइगर रिजर्व में बड़े पैमाने पर कीमती लकडिय़ां पाई जाती हैं।इनमें शीशम, सागवान, बीया समेत कई अन्य प्रकार की लकडिय़ां भी शामिल हैं। इनकी बाजार में काफी अधिक मांग है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वन तस्करों द्वारा जंगलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।छापेमारी टीम में रेंजर तरुण कुमार सिंह, वनपाल प्रेमजीत तिवारी, अमृत कुमार, वनरक्षी अरुण कुमार, विशाल कुमार सिंह पंकज पाठक बिपिन कुमार समेत कई लोग शामिल थे।