पामगढ़। जिला प्रशासन द्वारा पलायन पर गए मजदूरों की वापसी के लिए घर आजा संगी कार्यक्रम चलाया गया। ताकि वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसा से त्रिपुरा राज्य के आरबीआई भ_ा गांव राईपासा, जिला-डलाई फुलाई में मजदूरी करने गये रामभजन, परदेशीराम, राजेश, राजेश्वरी, राजकुमार, अमर, रामकली, अजय, भूरी चौहान, देवप्रसाद, रिंकी चौहान सहित 11 मजदूर गांव पहुंचे। ग्राम पंचायत कोसा पहुंचने पर पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, मेट, आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा पुष्पगुच्छ तथा श्रीफल भेंट कर इनका स्वागत किया गया। सभी से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में मतदान करने निमंत्रण पत्र दिया गया। मजदूरों ने कहा कि वोट डालने के लिए ही गांव पहुंचे हैं।