कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज से 8 हाथियों का दल एक बार फिर केंदई रेंज के ग्राम लालपुर पहुंच गया है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित चोटिया-कोरबी मार्ग पर आने-जाने वालों को सतर्क किया जा रहा है। केंदई रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में शाम को सडक़ पार करते हैं। इसलिए उनका स्टाफ काफी सतर्कता बरत रहा है। हाथियों की निगरानी करने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी नजर रखे हुए हैं। हाथी अभी गांव के पास नहीं जा रहे हैं। उधर एतमानगर रेंज के बंजारी गांव में 23 तथा जटगा के मुकुवा में 13 हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों की निगरानी संबंधित अमले द्वारा की जा रही है। कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 13 हाथी डेरा डाले हुए हैं। हाथियों के इस दल को आज सुबह यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक 1139 में विचरण करते हुए देखा गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों के इस झुंड में शावक भी है। दल में शावक होने के कारण हाथियों का यह दल जहां भी जाता है कई दिनों तक डेरा डाल देता है। कुदमुरा रेंज में भी यह दल पिछले तीन दिनों से जमा हुआ है।