नईदिल्ली, २५ जून ।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। ताजा खबर यह है कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनी है। इस तरह देश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। स्पीकर पद पर सरकार और विपक्ष के बीच कोई सहमति नहीं बनी है। विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में के सुरेश को खड़ा किया है।इस बीच, पिछली लोकसभा में स्पीकर रहे ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है। ओम बिरला एनडीए के उम्मीदवार हैं। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष स्पीकर पद पर समर्थन करने के लिए तैयार है, लेकिन डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष का होना चाहिए। यही बात अखिलेश यादव ने भी दोहराई। डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर राजनाथ सिंह जी और मल्लिकार्जुन खरगे जी के बीच बात हुई थी। डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को देने की मांग पर राजनाथ सिंह जी की तरफ से कहा गया था कि वह कॉल रिटर्न करेंगे, लेकिन अब तक खरगे जी को कोई कॉल नहीं आया है।
इस तरह नरेंद्र मोदी सरकार की नीयत साफ नहीं है। वहीं, सरकार स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, दोनों पद अपने पास रखना चाहती है। चूंकि सरकार के पास बहुमत है, इसलिए वह वोटिंग की नौबत तक जा सकती है। सबकुछ ठीक रहा, तो सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर का चयन हो जाएगा, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ और चुनाव की नौबत आई, तो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।