नई दिल्ली। डिरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने खुफिया जानकारी के आधार पर जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर पहुंचे 40 फीट रेफ्रिजरेटेड कंटेनर में से 33,92,000 सिगरेट बरामद किया। जांच के दौरान पता चला कि सिगरेट के डिब्बों को बड़ी ही चालाकी से इमली के डिब्बों में डाला गया था। सिगरेट के डिब्बों को छिपाने के लिए उसे इमली से ढक दिया गया था। इन सिगरेट की कुल कीमत 5.77 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने गुरुवार को नैरोबी से मुंबई आने वाली एक केन्याई महिला को पकड़ा है। उसके सामान की तलाशी लेने पर अधिकारियों ने 1490 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया, जिसकी कीमत बाजार में 14.90 करोड़ बताई जा रही है। इस सफेद पाउडर को कोकीन बताया जा रहा है। इन पाउडर को दो काले पॉलिथीन के पैकेट डालकर बोतल में भरकर लाया गया था। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया, मिजोरम सरकार राज्य में अपराधों की सीबीआई जांच के लिए सहमति देती है। हमारी सरकार अपने नागरिकों के कल्याण के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।