जांजगीर चांपा। जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत सलनी में लगभग पांच करोड़ की लागत से एनीकट का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। इससे एनीकट की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
निर्माण कार्य में लगातार शिकायतें सामने आ रही है। गेट में अभी से दरारें देखने को मिल रही है। उपस्थित कर्मचारियो से जानकारी लेने पर तुरंत ही सीमेंट से लीपापोती शुरु कर दिया गया। इसके अलावा तराई तक नहीं की जा रही है। । मौके पर सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। । आरोप लग ग रहे हैं कि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से मिलकर यहां अनियमितता की जा रही है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत जल संरक्षण करने के लिए नदियों में छोटे-छोटे अन्य कटी एवं बांध बनाकर जल प्रवाह को रोके जाने के लिए अन्य कट का निर्माण किया जा रहा है। ताकि एनीकट के माध्यम से सिंचाई एवं जल स्तर को बढ़ाया जा सके एवं क्षेत्र में समृद्धि लाई जा सके । ऐसे उद्देश्य का भरपूर प्रयत्न किया जा रहा है किन्तु शासकीय राशि को बंदरबांट किए जाने से निम्न स्तर पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही उक्त स्थान से जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ, इंजीनियर की अनुपस्थिति से समझा जा सकता है कि कार्य कैसे हो रहा होगा।
चोरी की बिजली का किया जा रहा उपयोग
ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग से बिना अनुमति लिए चोरी कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी बिजली विभाग को नहीं है। जानकारी होने के बाद भी संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हुए है। कार्यस्थल पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं रहने से ठेकेदार अपने मन मुताबिक काम कर रहा है। सारा निर्माण कार्य मजदूरों के भरोसे किया जा रहा है इस कार्य में ठेकेदार के ऊपर अधिकारी पूरी तरह से मेहरबान है। एनीकट के निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। विभाग के अभियंता,ठेकेदार पर मेहरबान बने हुए हैं यू कहा जाए कि विभागीय अधिकारियों की संरक्षण में ठेकेदार मनमानी करते हुए निर्माण कार्य कर रहा है। यह निर्माण कार्य कितना दिन चल पाएगा यह तो यह तो जांच से ही स्पष्ट होगा परंतु सही मायने में गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है।