रामनगर। पांच दिन पूर्व रामनगर गांव स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में निर्माणाधीन चारदीवारी के 33 नग कालम से करीब पांच क्विंटल छड़ काटकर चोरी कर लिए जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्टकर्ता पूर्व सरपंच के पुत्र समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त औजार, छोटा हाथी वाहन व चुराया गया छड़ बरामद कर लिया है। बता दें कि चोरी की रिपोर्ट पूर्व सरपंच जवाहर सिंह ने दर्ज कराई थी। पूर्व सरपंच ने बताया था कि गांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत रामनगर द्वारा चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। इसके लिए खड़े किए गए 33 कालम से अज्ञात चोरों ने 28 अगस्त की रात में करीब पांच क्विंटल काट कर चोरी कर ली है। चोरी का छड़ ले जाता वाहन सीसीटीवी फुटेज में दिखा था। बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध धारा 379 के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर उसकी जांच में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर संदेहियों से सघन पूछताछ में चोरी का पर्दाफाश हुआ। पूरा छड़ शिवनंदनपुर के भाथूपारा निवासी कबाड़ी अमित साहनी को बेचा गया था। जांच में पता चला कि चोरी की रिपोर्ट करने वाले पूर्व सरपंच जवाहर सिंह का पुत्र बिक्कू सिंह भी चोरी में शामिल है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित बलिंदर सिंह पिता बहादुर सिंह गोंड़ 20 वर्ष समेत हईसला सिंह पिता कृष्णा सिंह गोंड़ 22 वर्ष, गोविंद राजवाड़े पिता रामेश्वर राजवाड़े 19 वर्ष, बनेश सिंह पिता आगरसाय गोंड़ 19 वर्ष, बिक्कू सिंह पिता जवाहर सिंह गोंड़ 23 वर्ष, राय सिंह उर्फ नान बाउ पिता मानसाय सिंह 18 वर्ष एवं जय किशन पिता स्वर्गीय रामविलास बारगाह 27 वर्ष निवासी सभी ग्राम रामनगर के अलावा चोरी का सामान खरीदने वाले कबड्डी अमित साहनी पिता कैलाश सनी 23 वर्ष निवासी ग्राम शिवनंदनपुर को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा समेत एएसआई डीएन चौधरी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, दरस देवांगन, आरक्षक ललन सिंह, दीपक दुबे, बिहारी पांडेय, अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।