कोरबा: एसईसीएल कुसमुडा मुख्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर क्षेत्र के भूविस्थापितो ने घेराव प्रदर्शन किया।इनकी मांग थी कि सभी खातेदार को रोजगार दिया जाए। करीब पांच घंटे चले ताला बंदी प्रदर्शन के बाद एसईसीएल के अधिकारियो ने कुसमुंडा हाऊस में एक प्रतिनिधि मंडल को मांगो के संबध में चर्चा करने बुलाया।
बता दे की इस आंदोलन के दौरान कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय के अंदर जा नहीं पाया। इस भी आंदोलनकारियों के साथ कुसमुंडा प्रोजेक्ट के अधिकारियो और सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों की काफी बहसा बहसी और नोकझोक भी हुई।
बैठक में भू विस्थापितों की ओर से किसान सभा के प्रशांत झा,दीपक साहू रोजगार एकता संघ से दामोदर श्याम,रेशम यादव,रघु यादव,बृजमोहन, सुमेन्द्र सिंह कंवर उपस्थित थे बैठक में लंबित रोजगार प्रकरणों में रोजगार देने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक में भूविस्थापितों ने एसईसीएल के अधिकारियों से कहा कि 10 दिनों में सभी खातेदारों को रोजगार देने को लेकर उचित कार्यवाही नहीं होने पर खदान को बंद किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, भू विस्थापित अमृत बाई,अनिल बिंझवार,रघुनंदन,नरेश, कृष्ण कुमार,होरीलाल, सुमेंद्र सिंह,अनिरुद्ध,हरिशरण, विजय,उत्तम,जितेंद्र,गणेश,मानिक दास के साथ बड़ी संख्या में भू विस्थापित उपस्थित थे। भू विस्थापितों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे है।
किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने बैठक में एसईसीएल के अधिकारियों से कहा की सभी भू विस्थापित किसानों जिनकी जमीन एसईसीएल ने अधिग्रहण किया है उन सभी खाते पर भू विस्थापितों को स्थाई रोजगार एसईसीएल को देना होगा। विकास परियोजना के नाम पर गरीबों को सपने दिखा कर करोड़ों लोगों को विस्थापित किया गया है अपने पुनर्वास और रोजगार के लिये भू विस्थापित परिवार आज भी भटक रहे हैं। भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के दामोदर श्याम,रेशम यादव,रघु यादव, सुमेंद्र सिंह ने कहा कि 1978 से लेकर 2004 के मध्य कोयला खनन के लिए जमीन को अधिग्रहित किया गया है लेकिन तब से अब तक विस्थापित ग्रामीणों को न रोजगार दिया गया है न पुनर्वास ऐसे प्रभावितों की संख्या सैकड़ों में है।लंबित रोजगार प्रकरणों में रोजगार के संबंध में एसईसीएल के मेन पावर और एल एंड आर के महाप्रबंधक के साथ 14 सितंबर को बैठक में प्रत्येक फाइल पर चर्चा कर निराकरण करने का लिखित आश्वाशन कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह ने दिया। बैठक में भू विस्थापितों की ओर से किसान सभा के प्रशांत झा,दीपक साहू रोजगार एकता संघ से दामोदर श्याम,रेशम यादव,रघु यादव,बृजमोहन, सुमेन्द्र सिंह कंवर उपस्थित थे बैठक में लंबित रोजगार प्रकरणों में रोजगार देने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक में भूविस्थापितों ने एसईसीएल के अधिकारियों से कहा कि 10 दिनों में सभी खातेदारों को रोजगार देने को लेकर उचित कार्यवाही नहीं होने पर खदान को बंद किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, भू विस्थापित अमृत बाई,अनिल बिंझवार,रघुनंदन,नरेश, कृष्ण कुमार,होरीलाल, सुमेंद्र सिंह,अनिरुद्ध,हरिशरण, विजय,उत्तम,जितेंद्र,गणेश,मानिक दास के साथ बड़ी संख्या में भू विस्थापित उपस्थित थे।