मध्य प्रदेश: प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच जिलों के 25 पुलिस कॉन्स्टेबल को बैंड न बजाने पर सस्पेंड किया गया है. इन सिपाहियों का दोष इतना है कि इन्होंने 15 अगस्त की परेड के लिए बैंड प्रशिक्षण में जाने से मना कर दिया था. इधर कॉन्स्टेबलों का दर्द हैं कि बैंड बजाएंगे तो शादी कैसे होगी? मध्य प्रदेश के पांच जिले मंदसौर, रायसेन, खंडवा, हरदा और सीधी जिले के 25 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा मंदसौर जिले के 10 पुलिस कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड किया गया है, जबकि रायसेन के पांच, खंडवा के चार और हरदा-सीधी के तीन-तीन पुलिस कॉन्स्टेबल शामिल हैं. बता दें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पहल के बाद पुलिस बैंड की शुरुआत हो रही है. प्रदेश में करीब 330 पुलिसकर्मी पुलिस बैंड के सदस्य के रूप में प्रशिक्षित हुए हैं. यह सभी स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जिलों में प्रस्तुति देंगे.