
शिवरीनारायण। विद्युत विभाग का अमला इन दिनों बिजली चोरी मुस्तैद हो गया है। इसी कड़ी में पांच दिनों के भीतर 69 बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही शिवरीनारायण विद्युत विभाग द्वारा निरंतर सघन अभियान चलाकर वसूली की जा रही है।
विदित हो कि शिवरीनारायण वितरण केन्द्र में 12 हजार 500 उपभोक्ताओ के विरूद्ध 17 करोड बकाया राशि है। जिसमें शासकीय उपभोक्ताओं के विरूद्ध 11 करोड 62 लाख एवं अशासकीय के विरूद्ध 5.41 करोड बकाया राशि है।
उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अशासकीय उपभोक्ताओं से उक्त राशि वसूली सूली हेतु हेतु निरंतर संघन अभियान चलाया जा रहा। जिसमें व्यवसायिक अद्यौगिक उपभोक्ताओं का भुगतान नही होने की स्थिति में तत्काल लाईन विच्छेदन करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में विगत 5 दिवस मे ही शिवरीनारायण में बकाया राशि वसुली अभियान चलाया गया जिसमें में 69 उपभोक्ताओं का लाईन विच्छेन कर 11 लाख 56 हजार 34 रुपए से 4 लाख 73 हजार 490 रुपए वसूल किया गया। इसी कड़ी में उपभोक्ता सहोद्रा बाई साहु, अर्जुन लाल, चंद्रिका प्रसाद, बोरारा पटेल तथा अन्य 26 उपभोक्ताओं का लाईन विच्छेदन किया गया। जिनसे 6 लाख 82 हजार 544 रुपए वसूल किया गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बकाया राशि वसूल की कार्यवाही निरंतर की जायेगी। इसका अवलोकन उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है।
इस संबंध में सहायक यंत्री शिवरीनारायण प्रतीक भगत का कहना है कि लाईन विच्छेदन की कार्यवाही में कोई भी ढिलाई नही बरती जायेगी। उपभोक्ताओं सं अनुरोध है लाईन विच्छेदन की कार्यवाही से बचने के लिए तत्काल भुगतान सुनिश्चित करें। बकाया राशि वसूल की कार्यवाही निरंतर की जायेगी और बकायादारों की विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शिवरीनारायण क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई से बकायादारों में हडकंप मचा हुआ है।