पांढुर्णा में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, दो बच्चे घायल, बाइक क्षतिग्रस्त

पांढुर्णा। बुधवार को ग्राम सिराठा और गोरखापा के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। मरने वाले तीन युवक हैं। मृतकों में सूरज पिता सीताराम वीके (21) सुंदरलाल पिता छतर तलाम (25) मोटरसाइकिल से देवनाला से लौट रहे थे। सुनील कमरे (36) अपने दोनों बच्चों प्रियांशी और ऋषभ कुमरे के साथ जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आ रहे थे। इसी बीच गोरली खापा और सिराठा के बीच में दोनों मोटरसाइकिल में जमकर भिड़ंत हो गई। इसके बाद डायल 100 पर सूचना पहुंचाने के बाद 108 वहां पहुंची, जिसकी मदद से घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। रात में पांढुर्णा में बारिश के चलते पपीते से भरा मिनी ट्रक पलट गया। ट्रक अमरावती से पपीता लोड करके जबलपुर जा रहा था, जो कि रात में पांढुर्णा में हुई बारिश के चलते एमपीइबी कालोनी के पास कोल्हे पेट्रोल पॉइंट के सामने फिसल कर पलट गया।हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रक में पपीते को काफी नुकसान पहुंचा है।

RO No. 13467/9