नईदिल्ली, 1३ अगस्त । शामली। हथियार तस्करी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में 13 महीने से बंद शामली निवासी दंपती और उनके पुत्र को रिहा कर दिया है। वह भारत में अमृतसर पहुंच गए हैं, जहां सुरक्षा एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही हैं। शामली से भी पुलिस-प्रशासन की एक टीम अमृतसर पहुंच गई है। कैराना और कांधला का नाम हथियार तस्करी को लेकर पाकिस्तान से लंबे समय से जुड़ा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि शामली के मोहल्ला नोकुआं रोड बर्फखाने वाली गली निवासी नफीस, उसकी पत्नी अमीना और पुत्र कलीम पाकिस्तान में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। जुलाई 2022 में पाकिस्तान से लौटते समय भारत-पाकिस्तान बार्डर पर पाकिस्तान के कस्टम विभाग ने पकड़ लिया था। आरोप है कि उनके कब्जे से पिस्टल बरामद हुई थी। पाकिस्तान कोर्ट में शामली निवासी दंपती और उनके पुत्र पर कोई आरोप साबित नहीं हो सका, जिसके बाद उनको जेल से रिहा कर दिया गया। शनिवार को वह अमृतसर पहुंचे और एनआइए समेत कई सुरक्षा एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही हैं। बताया कि अमीना की हालत खराब हो गई है। उसको अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।