अमृतसर। श्री दुर्ग्याणा तीर्थ अमृतसर से वीरवार को 72 हिंदू यात्रियों का जत्था पाकिस्तान स्थित भगवान शिव भोलेनाथ की पावन धरती श्री कटास राज धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।
जत्थे के साथ झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई प्रदेशों से आए शिव भक्त पाकिस्तान गए। शिव शक्ति सेवा परिवार टाटानगर के प्रधान विजय कुमार के नेतृत्व में जाने वाले जत्थे को श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला ने शिव भोलेनाथ के जयकारों के साथ रवाना किया।
उन्होंने कहा कि भारत व पाकिस्तान की सरकार को श्री कटासराज के दर्शन के लिए 100-200 की बजाय हजारों की संख्या में वीजा देने की व्यवस्था करनी चाहिए। श्री कटासराज धाम को जाने वाले शिव भक्त अपने साथ पूजा सामग्री के लिए दूध, दही, पंचामृत के समान बिल्वपत्र, धूप, अगरबत्ती आदि सामान साथ लेकर गए हैं। पहली बार दर्शन के लिए जा रहीं लखनऊ की अर्चना शुक्ला अपने साथ पीतल की ज्योति और पूजा सामान लेकर गईं। टाटानगर के पंडित दिवाकर पांडे ने कहा कि वह अपने साथ भगवान शिव की पावन धरती पर रूद्राक्ष,लाल चंदन,तुलसी व आंवला का पौधा लगाने के लिए ले जा रहे हैं।