नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने गुरुवार, 25 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषण कर दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बिस्माह मारूफ ने 17 साल के क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगा दिया। मारूफ ने साल 2006 में पाकिस्तान के लिए पहली बार क्रिकेट खेला था। बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान के लिए 136 महिला वनडे और 140 महिला टी20I में क्रमशः 3369 और 2893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 80 विकेट भी लिए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेने का रहा है। पीसीबी को दिए अपने बयान के अलावा, मारूफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, “खूबसूरत यादों का खजाना इकट्ठा किया है।”
सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
बिस्माह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह चुनौतियों, जीत और अविस्मरणीय यादों से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मैं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने शुरू से लेकर अब तक मेरी क्रिकेट यात्रा में मेरा समर्थन किया है। साथ ही सभी फैंस का भी शुक्रिया मुझे सपोर्ट करने के लिए।