इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में जनता को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मदद के बाजूद महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर सरकार ने जनता पर बोझ बढ़ दिया है। दरअसल, शहबाज शरीफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पेट्रोल की कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि की है। रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी आज (मंगलवार) से प्रभावी हो गई है। पहले से ही पाकिस्तान में आटा, दाल, चावल, फल-सब्जी और रोजमर्रा के सामान की कीमत आसमान छू रही हैं। अब सरकार ने पेट्रोल का बम फोड़ जनता को करारा झटका दिया है। पाक सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत 9.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 6.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि के चलते पेट्रोल की नई कीमत 275.60 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत 283.63 रुपये प्रति लीटर होगी।