कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने शनिवार को एक यात्री बस में विस्फोट किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। यह घटना तुरबत शहर के न्यू बहमन इलाके में घटी। कराची से तुरबत जा रही बस को अलगाववादियों ने निशाना बनाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में चार शवों और 32 घायलों को लाया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इस बस में एसएसपी जोहैब मोहसिन भी अपने परिवार के साथ सवार थे।