दक्षिण 24 परगना। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब एक आंतकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी की पहचान जावेद मुंशी के तौर पर हुई है। जावेद को पाकिस्तान में प्रशिक्षण भी मिल चुका है। पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग क्षेत्र से इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आतंकी जावेद मुंशी बांग्लादेश सीमा के करीब कैनिंग क्षेत्र में छिपा था। वह कुछ दिन पहले कैनिंग क्षेत्र में आया था। वह लश्कर-ए-तैयबा (LET) के गुर्गों के निर्देश पर बांग्लादेश में घुसपैठ करने की फिराक में था।
आईईडी संभालने में माहिर
पुलिस के मुताबिक जावेद मुंशी आईईडी और हथियारों को संभालने में माहिर है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। 2011 में अहल-ए-हदीस के नेता शौकत शाह की हत्या में भी उसकी भूमिका सामने आई थी। इसके अलावा जावेद आतंकवाद से जुड़े आरोपों में कई बार जेल भी जा चुका है। शुरुआती पूछताछ में जावेद मुंशी ने फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट के जरिए कई बार नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान जाने की बात कबूली है। गिरफ्तारी के बाद जावेद को अलीपुर की अदालत में पेश किया गया। अलीपुर सीजेएम कोर्ट मुंशी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी जावेद की तलाश थी। अदालत के आदेश के बाद उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की जांच की खातिर आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर कश्मीर ले जाया जाएगा।