कोरबा। विकासखंड कोरबा के कुछ इलाकों में पीलिया और बुखार जैसे शिकायत के साथ कुछ लोगों के पीडि़त होने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। संबंधित क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखने को कहा गया है। इसके नमूनों की जांच भी होगी।प्रशासन ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि वह मामले में ध्यान दे। विकासखंड कोरबा के दूरस्थ क्षेत्रों में हाल के दिनों में इस तरह के मामले आए। कारण बताया गया कि पीलिया और बुखार की चपेट में काफी समय तक रहने पर दो बालिकाओं की मौत हुई थी। इन क्षेत्र में काफी लोग पीडि़त हैं। जिला अधिकारी ने मीडिया को बताया कि लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो इसके लिए काम होना है। इसलिए हमने प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में सभी जरूरी उपायों को अपनाने के लिए कहा गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे उन श्रोतों का पानी उपयोग में न लें जिसकी गुणवत्ता पर संदेह है। ऐसा करने से समस्याएं हो सकती है।