छुरीकला। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल के गांव गांव तक शुद्ध पानी पहुंचाने हेतु नल जल मिशन योजना की शुरुआत की गई परंतु प्रशासन इस योजना के तहत घरों तक पानी पहुंचाने मे असफल साबित होने से दूरस्थ ग्रामीण अंचल के ग्रामीण शुद्व पानी के लिए भटक रहे है ।इस योजना के तहत कोरबा जिले के लगभग सभी प्रमुख ब्लाकों मे घर घर पानी पहुचाने हेतु विभागीय अधिकारी द्वारा ठेका दिया गया जिसमें ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता किये जाने से शासन की महत्व कांक्षी योजना भेंट चढ गई , कई ग्रामों मे पानी टंकी बनाकर छोड दिया गया तो ही पर पाइप लाइन बिछाकर अधूरा छोड दिया गया तो कुछ ग्राम के घरों मे नलजल के पानी स्टैंड लगाकर छोड दिया गया वहीं पाइप लाइन बिछाने के लिए गली रास्ते को बनायें गये सीसी रोड को खोदाई कर छोड़ दिया गया जिससे गली रास्ता बारिश के पानी से खोदे गये गड्ढों मे पानी भरने से किचड युक्त बन गया है ग्रामीणों को गली रास्ते मे चलना दूभर हो गया है । वही नल जल मिशन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बैठक मे सबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरा करने की निदेशन दिया जाता है परंतु सबंधित विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के निदशन को भी अमल नहीं कर पा रहे. है , नलजल मिशन योजना मामले को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान उठाये जाने के बाद नलजल मिशन से जुडे अधिकारियों को लापरवाही बरतने के मामले मे निलबिंत भी किया गया है । कटघोरा विकास खण्ड के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत लोतलोता , छुरीखुर्द , गांगपुर ,बिसनपुर , सलोरा अनेक दर्जन ग्राम पंचायत मे नलजल मिशन अधूरा पडा है जिसे पूरा करने को लेकर विभागीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है । उल्लेखनीय यह है की केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नलजल मिशन योजना को राज्य मे भाजपा शासन बनने के बाद जिले मे शासन के विधायक मंत्री होने के बावजूद इस महत्वाकांक्षी योजना पर अमल नहीं किया जाना क्षेत्र वासीयों के लिए बडी विडंबना है ।